Army जवान को अपशब्द कहने वाली महिला से HDFC ने किया किनारा, माफी मांगने का वीडियो भी वायरल

रेपो रेट में बदलाव न होने से Home Loan पर कैसा असर?

आज की बैठक में रेपो रेट की दरों को 5.50% ही रखा गया है. अंतिम कटौती जून में गी गई थी. RBI ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है तो इससे होम लोन लेने वालों के लिए कोई राहत नहीं होगी. मौजूदा और नई लोन की ब्याज दरें स्थिर रहेंगी, जिससे EMI में कोई कमी नहीं आएगी. इसका मतलब है कि आपका मासिक कर्ज का बोझ वही रहेगा और त्योहारों या अन्य मौकों पर आर्थिक फायदा नहीं मिलेगा.

Repo Rate में कटौती से क्या होता?

रेपो रेट की दरों में कटौती होने से यह इस वर्ष की चौथी कटौती हो सकती थी. फिलहाल, रेपो रेट की दर 5.50% है जो उतनी ही बरकरार रखी गई है. आरबीआई चार एमसपीसी मीटिंग में से 3 में रेपो रेट की दरों को कम कर चुका है. इनमें फरवरी, अप्रैल और जून में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया था. अगस्त की मीटिंग में भी कोई कटौती नहीं हुई थी. इस कड़ी में अक्टूबर भी शामिल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *